कैसे जानें कि क्या आपका पुरुष मित्र गे (gay) है (Tell if Your Guy Friend Is Gay). ऐसे अनेक कारण हो सकते हैं, जिनकी वजह से आप जानना चाहें कि क्या आपका दोस्त गे है। हालांकि, इस बारे में बात आगे बढ़ाने से पहले, इस परिस्थिति के बारे में आपको...
Contents:
कैसे जानें कि क्या आपका पुरुष मित्र गे (GAY) है (TELL IF YOUR GUY FRIEND IS GAY)
कभी-कभी लोगों के पास अपने क्लोज़ेट (closet) में छुपे रहने के वाज़िब कारण होते हैं। हो सकता है कि आप सचमुच में जानना चाहती हों कि क्या आपका मित्र गे है, मगर शायद उसके पास क्लोज़ेट में छुपे रहने का कोई कोई वाज़िब कारण हो। केवल अपने आप के लिए भी उन्हें "बाहर निकाल कर, " हो सकता है कि आप उन्हें खतरे में डाल रही हों। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि उसका परिवार ज़बरदस्त होमोफ़ोबिक (homophobic) हो और यह तय करके कि वो गे है, उसके साथ अलग तरह का व्यवहार करके या बिना किसी दुर्भावना के कुछ इशारा करके, हो सकता है कि अनजाने में आप उसको बाहर ले आयें।[२].